Print this page
Saturday, 19 November 2022 18:29

19.11.22 मीडिया रिपोर्ट

19.11.22
मीडिया रिपोर्ट
आज करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस के शिक्षा संकाय के द्वारा शिक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें बी.एड के सेमेस्टर -2 ,सेमेस्टर -4, और डी.एल.एड के सेमेस्टर-2, सेमेस्टर-4 के छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.इ.ओ   (पूर्वी सिंहभूम) डॉ निर्मला बरेलिया और करीम सिटी कॉलेज के प्रधानअध्यापक डॉ मोहम्मद रियाज़ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ सुचेता भुईया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए नाटक का मंचन किया गया। निर्वाचन साक्षरता कल्ब के तहत तनाव रहित शिक्षा कैसे ग्रहण किया जा सकता है इस विषय पर मुख्य अतिथि ने प्रकाश डाला गया, उन्होंने मतदान के अधिकार के विषय में अपने विचार छात्रों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड की छात्रा नाज़मीन और नाहिद के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ परवीन उस्मानी के द्वारा किया गया।

 

Read 2382 times