जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय जमशेदपुर द्वारा SWEEP के मार्गदर्शन में करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दियों से मतदान करने का सन्देश दिया गया |
1500 आकर्षक दीप जलाकर पूरे कॉलेज
प्रांगण को सजाया गया | पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने
के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश सभी स्कूल व कॉलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब के मध्यम से अलग-अलग विषय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलने का निर्देश दिया है|
कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज़ , कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली एवं चुनावी साक्षरता क्लब के नोडल अफसर सयैद साजिद परवेज़ के मार्गदर्शन में कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | दीप जलाने के बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन , सेल्फी पॉइंट जैसी विभिन्न गतिविधियों के द्वारा सभी से यह अपील की गयी कि 25 मई को घर से निकलकर मतदान जरूर करें।