Karim City College

करीम सिटी कॉलेज (बी एड) में शिक्षण कौशल कार्यशाला 2024

जमशेदपुर 16 मई 2024
करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा 8 मई से 16 मई तक सूक्ष्म शिक्षण कौशल कार्यशाला आयोजित की गई | इस कार्यक्रम में बी. एड और डी.एल.एड 2023-2025 के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | कार्यशाला में 11 शिक्षण कौशल सिखाए गए |
ये शिक्षण-कौशल है :
Set Induction, Use of blackboard, Reinforcement, Selection and preparation of teaching aids, Demonstration, Closure, Stimulus variation, Writing instructional objectives, Illustrating with examples, Probing questioning, Explaining.
इस कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्म शिक्षण प्रभारी प्रो नुसरत बेगम और डॉ. मोहम्मद अशरफुल होदा द्वारा किया गया | कार्यशाला का संचालन प्रो. नुसरत बेगम के द्वारा किया गया | शिक्षकों के द्वारा छात्रों को एक-एक करके सूक्ष्म शिक्षण कौशल सिखाया गया | पहले दिन की शुरुआत सूक्ष्म शिक्षण कौशल का परिचय और निर्देशात्मक उद्देश्य लेखन से हुई | इस कार्यशाला में सभी छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे | करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय विभाग की अध्यक्ष डॉ सुचेता भुइयां के कुशल मार्गदर्शन में इस सूक्ष्म शिक्षण कौशल कार्यशाला का सफलता पूर्वक समापन हुआ। 

Skip to content