Karim City College

प्राध्यापक डॉ ए एल मण्डल रोम (इटली) में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने रवाना हुए।

करीम सिटी कॉलेज,साकची, जमशेदपुर के दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अब्दुल लतीफ मंडल रोम (इटली) में आयोजित होने वाली दो संगोष्ठियों में भाग लेने हेतु आज जमशेदपुर से रवाना हुए। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक संघ की तरफ से एक सम्मान सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने की। इस सभा में प्राध्यापकों द्वारा डॉ मंडल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उनकी यात्रा के लिए सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर कला संकाय के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज अपार प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि हमारे साथी डॉ अब्दुल लतीफ मंडल रोम (इटली) में आयोजित होने वाली दो संगोष्ठियों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। यह उनके लिए ही नहीं बल्कि हमारे महाविद्यालय के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है और हम सबको इस उपलब्धि पर गर्व है
उनके अलावा कॉमर्स के इंचार्ज डॉ एम एम नजरी। मासकौम की इंचार्ज डॉ नेहा तिवारी तथा साइंस के इंचार्ज डॉक्टर मो तुफैल अहमद ने भी सभा को संबोधित किया और अपने विचार रखते हुए डॉ मंडल को शुभकामनाएं दीं। डॉ अब्दुल लतीफ मंडल 25वाँ वर्ल्ड कांग्रेस आफ फिलाॅसफी, रोम 2024 में “बर्टरेंड रस्सेल ऑन ईंड आफ एनालिसिस” के विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह सेमिनार 1 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक चलेगा। दूसरा सेमिनार प्री काँग्रेस कॉन्फ्रेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ फिलॉसफी, सैपिन्जा युनिवर्सिटी ऑफ़ रोम (इटली) द्वारा आयोजित होगा जो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें डॉ मंडल का विषय होगा “ब्रेकिंग डाउन दी बैरियर्स और प्लेटोज केवल एनालाॅजी” ।

Skip to content