प्रेस विज्ञप्ति
करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया विश्व दर्शन दिवस
जमशेदपुर 27 नवंबर 2024
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के दर्शनशास्त्र विभाग ने विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर कॉलेज सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दर्शनशास्त्र विभाग, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय कोलकाता के असिस्टेंट प्रोफेसर डा मोहम्मद इनामुर रहमान शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए निर्धारित विषय “हमारी दुनिया में नैतिकता” पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने परम सत्य, ज्ञान के सिद्धांत, विचारों का सही होना तथा मानवीय जीवन में नैतिक मूल्यों की महत्ता जैसे बिंदुओं को परिभाषित करते हुए बताया की दर्शन एक प्रेरणादायक अनुशासन है और साथ ही रोजमर्रा की ऐसी प्रथा है जिसमें समाज को बदलने की क्षमता होती है।
मुख्य अतिथि से पहले प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया तथा विभागाध्यक्ष डा अब्दुल लतीफ मंडल ने आज की चर्चा की भूमिका प्रस्तुत की। मंच का संचालन मुबीना बेगम ने किया तथा डॉ मो मुजाहिद उल हक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा में विद्यार्थियों के अलावा डॉ अली अली, डॉ शाहिद हाश्मी, डॉ संध्या सिंह तथा डॉ फरजाना अंजुम के अलावा कई और शिक्षक भी मौजूद रहे।