Tuesday, 01 November 2022 21:34

करीम सिटी कॉलेज में नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट 5 नवंबर को

Rate this item
(0 votes)

जमशेदपुर 1 नवंबर 2022

करीम सिटी कॉलेज में स्नातक सत्र (2022-2026) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 5 नवंबर 2022 को इंडक्शन मीटिंग आयोजित की जाएगी। यह समारोह महाविद्यालय के सभागार में कला तथा विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए 12:30 बजे तथा कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए 3:30 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। इस संदर्भ में बात करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बताया कि इस बार की इंडक्शन मीटिंग का महत्व कुछ विशेष है क्योंकि इस साल नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। यह पाठ्यक्रम पिछले पाठ्यक्रमों से बिल्कुल अलग है। अतः उसे समझने समझाने की विशेष आवश्यकता है।

समारोह में विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचित कराया जाएगा, महाविद्यालय के नियम नियमावली तथा उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा कक्षा संचालन की समय सारणी (रूटीन) से अवगत कराया जाएगा और परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा।  इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉ यहिया इब्राहीम ने बताया कि समारोह की तैयारी विशेष रूप से की जा रही है।

Read 4533 times
Login to post comments

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search