जमशेदपुर 5 नवंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में नई शिक्षा नीति के तहत प्राम्भ होने वाले चार वर्षीय स्नातक (2022-2026) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। सभा दो सत्रों में आयोजित हुई। पहला सत्र 12:30 बजे विज्ञान तथा कला के छात्र छात्राओं के लिए और 3:30 बजे वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ। इस सभा में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। सभा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिस का संचालन डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया। डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ, डॉ कौसर तसनीम, डॉ एस बद्रे अहमद, डॉ फखरुद्दीन अहमद, डॉ आले अली, डॉ फिरोज इब्राहिमी, डॉ अनवर शहाब, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ आफताब आलम खान, तथा डॉ मोअज्जम नजरी ने सभा को संबोधित किया जिन्होंने महाविद्यालय की उपलब्ध सुविधाओं, अनुशासन, पाठ्यक्रम, पंजीयन, परीक्षा, वर्गसंचालन तथा वेबसाइट्स संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराईं। पठन-पाठन के अलावा व्यक्तित्व विकास से संबंधित जितने प्लेटफार्मस महाविद्यालय में है जैसे विमेन सेल, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था 'स्पार्क' रोटरी क्लब, एनएसएस, एनसीसी, क्रीडा, प्लेसमेंट सेल छात्रवृत्ति पुस्तकालय, वर्चुअल लाइब्रेरी रीडिंग रूम, मास्टर शाॅॅफ्ट का प्रयोग तथा अन्य अप्लिकेशनस इत्यादि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उनके परीचय पत्र बांटे गए।
अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के तमाम शिक्षकों से परिचित कराया और आवश्यक निर्देश सामने रखते हुए यह घोषणा की कि उनके क्लासेज सोमवार से प्रारंभ होगें। आज की सभा में छात्र-छात्राओं में एक विशेष उल्लास देखा गया।