प्रेस विज्ञप्ति
करीम सिटी कॉलेज में स्नातकोत्तर के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन आयोजित हुआ
जमशेदपुर 5 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज ने अपने ऑडिटोरियम में स्नातक सत्र 2022'2024 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया। करीम सिटी कॉलेज में अंग्रेजी उर्दू, मनोविज्ञान रसायन विज्ञान, वाणिज्य गणित तथा मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई होती है। इस वर्ष बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने एम ए के लिए करीम सिटी कॉलेज में नामांकन लिया है।
इंडक्शन मीटिंग 3:00 बजे अपराहन प्रारंभ हुई जिसमें कॉलेज की तरफ से अपने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। सभा का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहिम ने किया। सभी विषयों के विभागाध्यक्ष ने तथा मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने सभा को संबोधित किया। सर्वप्रथम लाइब्रेरी इंचार्ज तथा गणित के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने सभा को संबोधित किया और बताया कि हमारी लाइब्रेरी में हर तरह की पुस्तक के अतिरिक्त तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ इंद्रसेन सिंह ने बच्चों को स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के महत्व की विवेचना की है। डॉ फिरोज इब्राहिमी ने मनोविज्ञान के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में मौजूद सहूलियत का जिक्र किय परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने पंजीयन तथा परीक्षाओं से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई। डॉ यहिया इब्राहीम ने यहां के एनसीसी, एन एस एस, स्पार्क गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स तथा महिला प्रकोष्ठ के अलावा उन तमाम प्लेटफार्मस से विद्यार्थियों को अवगत कराया जिनकी स्थापना उनके व्यक्तित्व में निखार पैदा करने के लिए महाविद्यालय में की गई है।
अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभी प्राध्यापकों का परिचय कराया और यह सूचना दी कि स्नातकोत्तर के क्लासेस 7 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएंगे। संचालक के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कॉलेज तराना तथा राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति की गई।