Sunday, 09 July 2023 13:51

करीम सिटी कॉलेज में वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा केंपस सिलेक्शन आयोजित

जमशेदपुर  8 जुलाई 2023

 

करीम सिटी कॉलेज में भारत का एक बड़ा समूह एवं ऑयल,गैस एंड मेटल कंपनी "वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड", उड़ीसा द्वारा महाविद्यालय के रसायन विज्ञान, भौतिकी अनुशासन से बीएससी ऑनर्स के 20 छात्रों को सीटीसी पैकेज 4.65 लाख प्रति वर्ष के साथ 3 से 4 जुलाई 2023 को आयोजित एक वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में वेदांता स्टील झारसुगड़ा, उड़ीसा द्वारा चुना गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम हैं - देवेंद्र गुप्ता, श्री बालाजी  अर्जुन पोद्दार, अजय भौमिक  राहुल पांडे, गौरव घोष  सैफ अली वारसी  राहुल मंडल, अभिषेक कुमार सिंह, अर्नब दाता, तौफीक आलम, रोशन कुमार सिंह,अभिषेक सेन, तूफान मंडल  राहुल यादव, अनुज कुमार, मोहम्मद मकबूल अंसारी, राकेश कुमार महतो, कौशिक मिश्रा  एव रोहित गुप्ता। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ  रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर तथा भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ तुफैल अहमद का विशेष योगदान रहा। वेदांता की ओर से सुश्री दीपिका बवंकर, मैनेजर (एचआर) ने इस पूरी प्रक्रिया में समन्वय किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डॉ अनवर शहाब मुख्य समन्वयक रोजगार संवर्धन इकाई, डॉ जी विजय लक्ष्मी समन्वयक प्लेसमेंट सेल  डॉ रश्मि अस्तर तथा डॉ आफताब आलम प्लेसमेंट सेल के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

Read 5364 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search