Wednesday, 07 December 2022 21:59

चुनावी साक्षरता क्लब का गठन

जिला चुनाव आयोग कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा करीम सिटी कॉलेज,  साकची  प्रांगण में एनएसएस इकाई के सहयोग से चुनावी साक्षरता क्लब का गठन  के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें  नए मतदाताओं को एकत्रित किया गया जिन्होंने मतदाता कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप चुनाव अधिकारी  श्री कानु राम नाग   उपस्थित थे।  साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति  के नोडल ऑफिसर शिवाजीत राय, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, जिला चुनाव आयोग कार्यालय के तकनीकी अधिकारी प्रशांत मिश्रा ,कोमल रानी एवं दीपक कुमार, करीम सिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. सैयद जाहिद परवेज , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ,  चुनावी साक्षरता क्लब के एंबेसडर  सैयद साजिद परवेज  उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत   मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्य  दीप प्रज्वलन  के साथ की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य  डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि श्री कानू राम नाग  ने सभी युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के विषय में जानकरी दी। इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से  सभी को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई  इसी एप के माध्यम से 510 व्यक्तियों ने नए मतदाता पत्र के लिए आवेदन किया जिनके पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी | उनके लिए ऑफलाइन फॉर्म की व्यवस्था की गई।अंत में सभी का धन्यवाद यापन करीम सिटी के नोडल ऑफिसर डॉ सैयद जाहिद परवेज ने किया  एवं मंच संचालन मानव घोष  ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक आयुष अग्रवाल,नम्रता श्रीवास्तव अमीशा कुमारी एवं स्नेहा मंडल  ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

 

Read 1474 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search