Sunday, 29 January 2023 12:10

करीम सिटी कॉलेज में मधुसूदन जयंती मनाई गई

प्रेस विज्ञप्ति

करीम सिटी कॉलेज में मधुसूदन जयंती मनाई गई
जमशेदपुर 25 जनवरी 2023
करीम सिटी कॉलेज के बांग्ला विभाग ने आज मधुसूदन जयंती मनाई गई ।माकल मधुसूदन दत्त बांग्ला साहित्य के आधुनिक युग के प्रवर्तक माने जाते हैं। उनके द्वारा रचित मेघनाद वध ने काब्य बंगला काब्य जगत में एक नया मोड़ लाया। 1961 ई0  में रचित यह काव्य आज भी एक माइलस्टोन है और शायद हर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है। आज के इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ बीएन त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। मधुसूदन दत्त द्वारा लिखित कविता का द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा जया दत्ता द्वारा पाठ किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के अध्यापक ओमप्रकाश सिंह देव द्वारा दिया गया। इसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

Read 2914 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search