Saturday, 22 July 2023 19:33

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैम्पस) में डीएलएड के लिए नामांकन प्रारंभ

जमशेदपुर 22 जुलाई 2023

 

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैम्पस) में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) वर्तमान सत्र (2023-2025) में छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रारंभ हो गया है। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने दी। उन्हों बताया कि यह दो सालों का शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है जिसको पूरा कर लेने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस कोर्स में वे सभी विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं जिन्होंने कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में इंटरमीडिएट पास कर लिया है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50% तथा ओबीसी/एससी/ एसटी के लिए 45% होना चाहिए तथा उनकी आयु 1 जुलाई 2023 को अधिकतम 18 वर्ष होनी चाहिए। D.El.Ed करने का एक बड़ा फायदा यह है इसके बाद विद्यार्थी इग्नू द्वारा B. Ed तथा M.Ed  बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं तथा स्कूली शिक्षण व्यवस्था में किसी भी सतह पर सफल शिक्षक बन सकते हैं।

Read 5286 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search