Monday, 28 November 2022 22:08

करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने आयोजित किया विज्ञान प्रदर्शनी 2022

प्रेस विज्ञप्ति


जमशेदपुर 28 नवंबर 2022

 

करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग के छात्र छात्राओं ने अपने विभागीय लैब में विज्ञान प्रदर्शनी 2002 का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी पसंद से विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए और प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में विभाग के 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पांच पांच विद्यार्थियों पर आधारित 16 दलों ने 16 मॉडल प्रदर्शित किए। यह आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ शशि प्रभा के निर्देशन में हुआ जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज थे। डॉ खुर्शीद अनवर खान, डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ तथा डॉ तुफैल अहमद के तीन  सदस्यीय निर्णायक दल ने निर्णय किया। उनके निर्णय के अनुसार को Haemodialysis को प्रथम स्थान, Hepatic Portal System को द्वितीय तथा Smart City के माॅडल को तृतीय स्थान मिला। विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल्स को देखने करीमिया ट्रस्ट के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया, प्रो अहमद बद्र तथा प्रो मोहम्मद ईसा के अलावा कई शिक्षक उपस्थित हुए और विद्यार्थियों की कला प्रदर्शनी को सराहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी यह कलाकृतियां साबित करती हैं कि आप अपने विषय और अपने अपनी शिक्षा के प्रति सजग और निष्ठावान हैं। और मैं समझता हूं कि यही आप की सजगता आपको जीवन में सफलता प्रदान करेगी। आज की इस प्रदर्शनी में विभाग की शिक्षिका प्रो नुजहत जहां एवं प्रो सानिया तहरीम के अलावा मोहम्मद सादिक का विशेष योगदान रहा। इस प्रदर्शनी की सफलता के पीछे अनिकेत, निधि, नीतू, पूजा, अनामिका, जारा, सईफा इत्यादि छात्र-छात्राओं का विशेष परिश्रम सराहनीय रहा।

 

Read 3594 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search