जमशेदपुर 8 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज, भूगोल विभाग के सीनियर छात्र छात्राओं ने नए सत्र (2022-2026) के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 तथा सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अपने विभाग के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर उपस्थित हुए। महाविद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित किया और अपने नए विद्यार्थियों को भूगोल का चयन करने के लिए बधाई दी। साथ ही जीवन में भूगोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की भूगोल ही वह विषय है जो हमें अपने ब्रह्मांड से परिचित कराता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार महोदय ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी ओर से अपार प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि करीम सिटी कॉलेज की यह परंपरा हमें बहुत प्रभावित करती है कि यहां के सीनियर स्टूडेंट अपने जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत इतनी श्रद्धा से करते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे अंदर आपसी प्रेम, सद्भावना और सामाजिकता का विकास होता है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की तरफ से कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किए गए। मुख्य अतिथि के समक्ष झारखंड संस्कृति पर आधारित एक सामूहिक संथाली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त आकाश कुमार सिंह और प्रियंका ने नए विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। मंदराज
एवं सुभदीप ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा खुशबू और आयुष मित्रा ने गीत गाकर सभा को रोचक बनाया। मानव घोष एवं स्नेहल कुमारी ने सभा का संचालन किया और अंत में विभाग की प्राध्यापिका डॉ फरजाना अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।