करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण पद्धति की पहल की गई। इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज भूगोल विभाग के विभाग के प्रमुख डॉ आले अली, भूगोल विभाग की अध्यापिका डॉक्टर फरजाना अंजुम,परीक्षा विभाग के प्रमुख बी.एन त्रिपाठी,कला विभाग के प्रमुख डॉक्टर इंद्रसेन सिंह के साथ कॉलेज के कई वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस आधुनिक समय में शिक्षा को डिजिटल बनाने एवं छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण पद्धति को भूगोल विभाग ने अपनाया।करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने कहा कि किसी भी विषय हम उसका 50% ही उस विषय को समझ पाते हैं लेकिन जब हम उसे पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से देखते हैं तब हम उस विषय को पूर्णत:
आसानी से समझ सकते हैं। साथ ही इस नए युग में शिक्षा के तौर-तरीकों में बदलाव एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद भूगोल विभाग के विद्यार्थी रॉकी एवं किशन फलक नाज एवं पूर्वसा सिंह ने अपने पावर पॉइंट को प्रस्तुत करते हुए भूकंप,ब्रह्मांड की उत्पत्ति,जल पर्यटन आदि विषयों को समझाया एवं उनके विषय में रोचक तथ्यों की जानकारी। अंत में सभी का धन्यवाद यापन भूगोल विभाग की शिक्षिका डॉक्टर फरजाना अंजुम ने किया। प्रधानाचार्य - सह सभी शिक्षकों ने पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण पद्धति द्वारा डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा देने की इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की।