Sunday, 29 January 2023 12:11

करीम सिटी कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया

जमशेदपुर 26 जनवरी 2023
प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी करीम सिटी कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़ी शान-व-शौकत से मनाया गया। इस वर्ष साकची कैंपस में उर्दू विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अहमद बद्र ने देश की आजादी की प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया, उसे सलामी दी तथा सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता स्वाधीनता और गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उससे पहले उन्होंने एनसीसी 17 बटालियन झारखंड से सलामी ली। मानगो कैंपस में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने देश का तिरंगा फहराया तथा सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के वीर शहीदों को याद किया तथा संविधान निर्माता विद्वानों को श्रद्धा के शब्द अर्पित किए।

 

Read 3101 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search