Wednesday, 22 March 2023 10:03

करीम सिटी कॉलेज में बैतबाजी आयोजित हुई।

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में बैतबाजी आयोजित हुई।

जमशेदपुर 21 मार्च 2023
करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क ) द्वारा 21 मार्च 2023 को विश्व कविता दिवस के अवसर पर बैतबाज़ी का आयोजन किया | बैतबाजी मुख्य रूप से मौखिक खेल है और उर्दू गजल के शेरों की एक रोचक प्रतियोगिता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में शहर के प्रतिष्ठित शायर अनवर अदीब एवं उर्दू साहित्य के जानकार व कबीर मेमोरियल कॉलेज स्कूल के प्

प्रधानाध्यापक रिजवान औरंगाबादी उपस्थित रहे | साथ ही स्पार्क के संयोजक डॉ एसएम याहिया इब्राहिम ,गणित विभाग के प्रमुख मोहम्मद मोइज़ अशरफ,  
हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ संध्या सिन्हा, इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. तस्नीम कौसर ,उर्दू विभाग के पूर्व शिक्षक डॉ अहमद बद्र आदि उपस्थित रहे | बैत बाज़ी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया ।एवं इसे 3 राउंड में विभाजित किया गया |।प्रत्येक टीम से  दो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए | इसके बाद  बैतबाज़ी प्रतियोगिता में शेर-ओ-शायरी का सिलसिला प्रारंभ हुआ | प्रथम राउंड में 6 में अधिकतम अंक पाने वाली 5 टीमें  दूसरे राउंड में पहुंचीं एवं दूसरे राउंड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 3 टीमें अंतिम राउंड के लिए चुनी गयीं | तीनों राउंड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इकबाल ने प्रथम स्थान एवं टीम फिराक ने द्वितीय स्थान हासिल किया | बैतबाजी में विजेता टीम इकबाल के प्रतिभागी असिया अंसारिया एवं इंजमाम अजीज को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम फिजाक के प्रतिभागी हारून सदफ एवं नफिया को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी के रूप में इंजमाम अजीज को पुरस्कृत किया गया | बैतबाज़ी का संचालन उर्दू विभाग के शिक्षक  गौहर अजीज ने किया एवं अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन स्पार्क के संयोजक डॉ.एस एम याहिया इब्राहीम ने किया एवं आने वाले दिनों में कला, साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करने का वादा भी किया। इस प्रकार स्पार्क द्वारा आयोजित बैतबाज़ी का सफल रूप से समापन हुआ |

https://fb.watch/jpLxlLFP8j/

 

https://lagatar.in/jamshedpur-batbaazi-organized-on-world-poetry-day-at-karim-city-college-inzamam-aziz-awarded-for-best-performance/

 

On 21st March 2023, Society for Promotion of Art and Culture,SPArC of Karim city college organized  "Bait Baazi" an Urdu Poetry Competition in the campus auditorium.The event was aimed at encouraging students to explore their creativity and showcase their talent in Urdu poetry.

The competition was open to all students of the college. There were 3 rounds for the 6 teams consisting 2 participants each who presented their original compositions.
Host for the event was  Md.Gauhar Aziz.

The judges for the competition were Mr.Rizwan Aurangabadi and Mr Anwar Adeeb who are  renowned poets themselves. They evaluated the participants based on the content , their delivery, and their overall presentation.

The audience was mesmerized by the depth and beauty of the poetry presented by the students. The first prize was awarded to Team Iqbal (Asia Ansaria and Inzamam Aziz) the second prize was awarded to _Team Firaq (Haroon Sadaf and Nafiya ) The best performer was awarded to Inzamam Aziz

Principal of the college MD Riyaz along with the convenor of  SPArC Dr. S.M Yahiya Ibrahim congratulated the winners and encouraged all the participants to keep up the good work. They also thanked the judges for their valuable time and effort in evaluating the participants.

The event was a huge success, and the college plans to organize more such competitions in the future. It provided a platform for students to express themselves and appreciate the beauty of Urdu poetry.

 

Read 3496 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search