जमशेदपुर 24 नवंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था "स्पार्क" (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) ने अपने नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए परिचय सत्र आयोजित किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 'स्पार्क' के कन्वेनर डॉ यहिया इब्राहिम एवं प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अतिरिक्त कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर यहिया इब्राहिम ने "स्पार्क" के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने संबोधन में जीवन में कला के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में कला की बड़ी अहमियत है। हम जानते हैं कि हमारे बच्चों में विभिन्न तरह की कला छुपी हुई है। उन्हीं कलाओं को उभारन 'स्पार्क' का अस्ल मकसद है। अपूरबा डे (फाइन आर्ट्स मेंटर) तथा जितेश सहाय (म्यूजिक क्लब मेंटर) ने छात्र छात्राओं को स्पार्क की रविवार की गतिविधियों अवगत कराया। अदिति सिंह, स्मृति डी एवं स्नेहा कुमारी ने स्पार्क की उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 नव नामांकित छात्र-छात्राएं स्पार्क में शामिल होने के लिए आगे आए। स्वाति शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा रघुबीर टुडू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में अवंथ उपाध्याय तथा साम करमाकर का विशेष योगदान रहा।