जमशेदपुर 25 नवंबर 2022
महिला के विरुद्ध अत्याचार उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ ने एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जिसका विषय था- "अत्याचार के विरुद्ध एकत्रित हो जाओ" (Unite against Violence)।
इस प्रतियोगिता में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी एवं बंगला भाषाओं में 23 छात्र छात्राओं ने अपने भाषणों के साथ भाग लिया और विश्व तथा अपने देश में होने वाले अत्याचारों विशेषकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला और उनसे समाज को पाक बनाने के अनमोल विचार प्रस्तुत किए। इस भाषण प्रतियोगिता में हिंदी के लिए डॉ सफीउल्लाह अंसारी, अंग्रेजी तथा बंगला के लिए बासूधरा राय तथा उर्दू के लिए प्रो मोहम्मद ईसा ने निर्णायक का उत्तरदायित्व निभाया। उनके निर्णय के अनुसार हिंदी में अनुप्रिया मैटी को प्रथम, निखिल गुप्ता को द्वितीय तथा दीपिका रानी बागची को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उसी प्रकार अंग्रेजी में जागृति सिंह को प्रथम, श्रीधर मिश्रा एवं हिरत चंद्रसेन को द्वितीय तथा इशरत नाज एवं तहरीम फैसल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उर्दू में उजमा शकील को प्रथम, आयशा फिरदौस को द्वितीय तथा इंशाल अहमद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बांग्ला में इकलौती प्रतिभागी दीपिका राय को भी प्रथम पुरस्कार के लिए घोषणा की गई। महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ कौसर तस्नीम ने छात्र छात्राओं को उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी तथा निर्णायक प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया।