News

News (144)

जमशेदपुर 22 जुलाई 2023

 

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैम्पस) में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) वर्तमान सत्र (2023-2025) में छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रारंभ हो गया है। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने दी। उन्हों बताया कि यह दो सालों का शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है जिसको पूरा कर लेने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस कोर्स में वे सभी विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं जिन्होंने कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में इंटरमीडिएट पास कर लिया है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50% तथा ओबीसी/एससी/ एसटी के लिए 45% होना चाहिए तथा उनकी आयु 1 जुलाई 2023 को अधिकतम 18 वर्ष होनी चाहिए। D.El.Ed करने का एक बड़ा फायदा यह है इसके बाद विद्यार्थी इग्नू द्वारा B. Ed तथा M.Ed  बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं तथा स्कूली शिक्षण व्यवस्था में किसी भी सतह पर सफल शिक्षक बन सकते हैं।

जमशेदपुर  8 जुलाई 2023

 

करीम सिटी कॉलेज में भारत का एक बड़ा समूह एवं ऑयल,गैस एंड मेटल कंपनी "वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड", उड़ीसा द्वारा महाविद्यालय के रसायन विज्ञान, भौतिकी अनुशासन से बीएससी ऑनर्स के 20 छात्रों को सीटीसी पैकेज 4.65 लाख प्रति वर्ष के साथ 3 से 4 जुलाई 2023 को आयोजित एक वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में वेदांता स्टील झारसुगड़ा, उड़ीसा द्वारा चुना गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम हैं - देवेंद्र गुप्ता, श्री बालाजी  अर्जुन पोद्दार, अजय भौमिक  राहुल पांडे, गौरव घोष  सैफ अली वारसी  राहुल मंडल, अभिषेक कुमार सिंह, अर्नब दाता, तौफीक आलम, रोशन कुमार सिंह,अभिषेक सेन, तूफान मंडल  राहुल यादव, अनुज कुमार, मोहम्मद मकबूल अंसारी, राकेश कुमार महतो, कौशिक मिश्रा  एव रोहित गुप्ता। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ  रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर तथा भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ तुफैल अहमद का विशेष योगदान रहा। वेदांता की ओर से सुश्री दीपिका बवंकर, मैनेजर (एचआर) ने इस पूरी प्रक्रिया में समन्वय किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डॉ अनवर शहाब मुख्य समन्वयक रोजगार संवर्धन इकाई, डॉ जी विजय लक्ष्मी समन्वयक प्लेसमेंट सेल  डॉ रश्मि अस्तर तथा डॉ आफताब आलम प्लेसमेंट सेल के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

जमशेदपुर 7 जुलाई 2023


करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में महाविद्यालय के शिक्षक संघ तथा शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वधान में उर्दू विभाग के प्राध्यापक प्रो अहमद बद्र तथा भौतिकी विभाग के लैब इंचार्ज जॉय बनर्जी के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें दोनों सेवानिवृत्त होने व्यक्तियों को महाविद्यालय की तरफ से तोहफे दिए गए और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।


प्रोफेसर अहमद बद्र एक महान साहित्यकार और शायर हैं। उनकी नियुक्ति 2003 में करीम सिटी कॉलेज के उर्दू विभाग में एक प्राध्यापक के रूप में हुई। उन्होंने मात्र बीस वर्षों तक एक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा दी और इसी साल 2023 में सेवानिवृत्त हुए। जॉय मुखर्जी ने दस साल महाविद्यालय की सेवा की। निसंदेह दोनों व्यक्तियों की सेवासेवाएं सराहनीय तथा अविस्मरणीय रहीं। सभा के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने हाथों से दोनों सेवानिवृत्त होने वाले महानुभावों को गुलदस्ता देकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद विचारों की अभिव्यक्ति प्रारंभ हुई सबसे पहले शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एम एम नजरी तथा सचिव डॉ अनवर साहब ने सभा के समक्ष अपने अपने विचार रखे। उनके बाद जिन लोगों ने प्रो अहमद बद्र तथा जॉय मुखर्जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की उनमें शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शाहनवाज खान, सचिव माजिद अशरफ, डा इंद्रसेन सिंह , डॉ तुफैल अहमद, डॉ शहबाज अंसारी, डॉ फखरुद्दीन अहमद, डॉ यहिया इब्राहीम के नाम प्रमुख हैं। अंत में जॉय मुखर्जी तथा प्रो अहमद बद्र ने अपनी बात सभा के समक्ष रखी। प्रो अहमद बद्र ने कहा कि मैंने विगत बीस वर्षों तक छात्र छात्राओं को पढ़ाया परंतु अफसोस यह है कि मैं जितना पढ़ा सकता था उसके मात्र दस प्रतिशत पढ़ा सका जिसका मुझे अफसोस है और इसका कारण मात्र विद्यार्थियों के अंदर पढ़ने की अभिलाषा की कमी है। परंतु मेरा जीवन शिक्षा और साहित्य के लिए समर्पित है जिसे मैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपने स्तर से करता रहूंगा।


अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अध्यक्षीय भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रो अहमद बद्र से हमारे महाविद्यालय और विशेषकर उर्दू विभाग को सम्मान मिला है। महाविद्यालय के प्रति उनकी श्रद्धा, अपने कर्तव्यों के प्रति उनकी लगन और मेहनत को हमेशा याद रखा जाएगा।


सभा का संचालन मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ जकी अख्तर ने किया और डॉ नेहा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की समाप्ति की।

 

 

Friday, 26 May 2023 19:13

HELPDESK

For admission related query you may contact

 

9504422748/7004518984 (for Mass Communication)          

7903233691/8709760572 (for BCA & B.Sc. IT)

9031262505/8709760572 (for BBA)

9431759629/8709760572 (for B.A.)

9031262505/8709760572 (for B.Com.)

9430712856/8789756708 (for B.Sc.)

 

ADMISSION IN FOUR YEAR UG PROGRAMME 2023-27 IS OPEN

DIRECT ADMISSION IN BBA, BCA, B.SC. IT & MASS COMMUNICATION IS GOING ON

Friday, 26 May 2023 19:03

ADMISSION 2023-2027

 

For admission related query you may contact

 

 

9504422748/7004518984 (for Mass Communication)

 

7903233691/8709760572 (for BCA & B.Sc. IT)

 

9031262505/8709760572 (for BBA)

 

9431759629/8709760572 (for B.A.)

 

9031262505/8709760572 (for B.Com.)

 

9430712856/8789756708 (for B.Sc.)

 

 

ADMISSION IN FOUR YEAR UG PROGRAMME 2023-27 IS OPEN

DIRECT ADMISSION IN BBA, BCA, B.SC. IT & MASS COMMUNICATION IS GOING ON

 

 

 

You may also mail us: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

 

 

Visit the Websites

For Degree and P.G.            ---         www.karimcitycollege.ac.in

For B.Ed. & D.El.Ed.             ---         www.facultyofeducationkcc.org

For Intermediate                  ---        www.kccintermediate.ac.in 

Dated 24-05-2023

 

Twenty SD CADETS participated in Cleaning of Water & Garbage near Domohani River surrounding from 8-9.30 AM . Cadets also elaborated awareness among local peoples to make cleanliness near river and its surroundings. At the end of the event, Refreshments were also provided to the Cadets . Few glimpses of the event, herewith, attached.

Maj. (Dr) Fakhruddin Ahmad
2/37 Jharkhand Bn NCC
Karim City College, Jsr

 

Monday, 08 May 2023 21:42

Indoor Games 2023

 

Page 1 of 11

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search