News

News (144)

करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए पावरप्वाइंट  प्रस्तुतीकरण पद्धति की  पहल की गई।  इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के  प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज   भूगोल विभाग के विभाग के प्रमुख डॉ आले अली,  भूगोल विभाग की  अध्यापिका डॉक्टर फरजाना अंजुम,परीक्षा विभाग के प्रमुख बी.एन त्रिपाठी,कला विभाग  के प्रमुख  डॉक्टर  इंद्रसेन सिंह के साथ कॉलेज के कई वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस आधुनिक समय में  शिक्षा को  डिजिटल बनाने एवं छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए  पावरप्वाइंट  प्रस्तुतीकरण पद्धति को भूगोल विभाग ने अपनाया।करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने  कहा कि   किसी भी विषय हम उसका 50% ही उस विषय को समझ पाते हैं  लेकिन जब हम उसे पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से देखते हैं तब हम उस  विषय को  पूर्णत:


आसानी से समझ सकते हैं। साथ ही  इस नए युग में शिक्षा के तौर-तरीकों में बदलाव एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद  भूगोल विभाग के  विद्यार्थी  रॉकी एवं किशन फलक नाज एवं पूर्वसा सिंह ने अपने पावर पॉइंट को प्रस्तुत  करते हुए भूकंप,ब्रह्मांड की उत्पत्ति,जल पर्यटन   आदि विषयों  को समझाया एवं उनके विषय में रोचक तथ्यों की जानकारी। अंत में सभी का धन्यवाद यापन भूगोल विभाग की शिक्षिका डॉक्टर फरजाना अंजुम ने किया। प्रधानाचार्य - सह सभी शिक्षकों ने पावरप्वाइंट  प्रस्तुतीकरण पद्धति द्वारा डिजिटल माध्यम से  विद्यार्थियों को शिक्षा देने की इस  सराहनीय कदम की प्रशंसा  की।

 

 

जागरूकता पैदा करने के लिए 15 दिसंबर को करीम सिटी कॉलेज में यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर एक वार्ता आयोजित की गई। मुख्य वक्ता CII IWN की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सहगल थीं। उन्होंने 28 साल तक टाटा स्टील में काम किया। उन्होंने डीजीएम सीएसआर के विविधता अधिकारी के रूप में काम किया और पॉश पर आंतरिक समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता और शिक्षा यौन उत्पीड़न को रोकने की कुंजी है। उन्होंने अधिनियम के कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। यह अधिनियम एक बहुत ही समावेशी और शक्तिशाली अधिनियम है और इसने उत्पीड़न के खिलाफ बहुत अधिक सुरक्षा प्रदान की है। यह एक बहुत ही जानकारीपूर्ण सत्र था जिसे पीपीटी प्रस्तुति के साथ समझाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ कौसर तस्नीम ने की थी। स्वागत भाषण करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने दिया। इस वार्ता के बाद बहुत ऊर्जावान और सफल संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 210 विद्यार्थियों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ बसुधारा राय ने किया। सत्र में डॉ नेहा तिवारी, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ एस एन सिंह, डॉ ऊधम सिंह, डॉ शशि प्रभा, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ अब्दुल लतीफ मंडल, डॉ अनुपमा मिश्रा और डॉ मुजाहिदुल हक उपस्थित थे। कार्यक्रम की मेजबानी महिला प्रकोष्ठ द्वारा की गई थी करीम सिटी कॉलेज।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में "वी द पोएट" का आयोजन

जमशेदपुर 15 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था "स्पार्क" (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) के तत्वधान में आज वार्षिक कार्यक्रम "वी द पोएट" का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें वै अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू तथा बांग्ला भाषा में स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करते हैं। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम "स्पार्क" के कोआर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थीयों तथा अतिथियों का स्वागत किया और सभा को बताया कि हम यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित करते हैं कि हमारे बच्चों में अच्छी कविता कहने की योग्यता पैदा हो क्योंकि जीवन में कविताओं का बड़ा महत्व है। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंग्रेजी कविता की श्रेणी में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें प्रथम पुरस्कार आरजू नाज को और द्वितीय पुरस्कार शिवली पलित को दिया गया। दूसरी प्रतियोगिता हिंदी कविताओं पर आधारित थी जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार सहदेव महतो को तथा द्वितीय पुरस्कार मुस्कान भालेकर को दिया गया। अंतिम प्रतियोगिता उर्दू कविताओं की थी जिनमें 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार आयशा सिद्दीकी को और द्वितीय पुरस्कार इशरत नाज को मिला।
इन तीनों श्रेणी की प्रतियोगिताओं में डॉ बसूधरा राय, डॉ एससी गुप्ता तथा डॉ तुफैल अहमद ने निर्णायक की जिम्मेवारी अदा की। डॉ यहिया इब्राहीम, प्रो मोहम्मद ईसा तथा प्रो साकेत कुमार के हाथों निर्णायक महानुभावों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति, सायमा शमीम तथा प्रियंका दास ने किया तथा सैम्युएल कर्मकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इससे पूर्व सोमवार को इसी संस्था के तत्वाधान में "कलमकार" नाम से निबंध लेखन की प्रतियोगिता चारों भाषाओं में आयोजित की गई जिसमें 58 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विषय उसी समय दिया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं में मौजूद रचनात्मक योग्यता के आधार पर पुरस्कृत किया जा सके।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में संवाद कार्यक्रम "गुफ्तगू" आयोजित

जमशेदपुर 14 दिसंबर 2022


करीम सिटी कॉलेज के वूमेन सेल के तत्वाधान में आज अपराहन 4:00 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में एक संवादात्मक कार्यक्रम "गुफ्तगू" का आयोजन किया गया जिसका विषय था- A conversation on Gender Roles and How to question them ....

सबसे पहले वूमेन सेल की समन्वयक डॉ कौसर तस्नीम ने स्वागत भाषण दिया और निर्धारित विषय से सभा को परिचित कराया। उन्होंने कहा की आज की चर्चा समाज में लैंगिक भूमिकाओं पर है। ये भूमिकाएं ऐसी है जिन्हें हमारे समाज और हमारी परंपराओं ने निर्धारित कर दिया है ... जिन्हें हम मानते हैं और यह चाहते हैं कि समाज इसे स्वीकार करे और समाज स्वीकार भी करता ह परंतु अब जबकि समय बदल चुका है इस पर विचार करने की आवश्यकता है।

सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ तुफैल अहमद आमंत्रित थे। उन्होंने अपने विचार रखते हुए इस विषय पर कहा कि हमारी परंपराएं साक्षी हैं कि महिलाओं ने हर युग में तथा हर मैदान में अपनी जो भूमिकाएं निभाई हैं वै मर्दों से कम नहीं थी इसके बावजूद हमारा जीवन महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जीवन शैलियां निर्धारित कर देता है परंतु अब युग बदल गया है, समाज में जीने का ढंग बदल चुका है। इसलिए अब हमें इस विषय पर फिर से विचार करना होगा कि किस की भूमिका क्या होगी या सब की भूमिका एक सी होंगी।

अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले महिला प्रकोष्ठ की सदस्या नेहा तिवारी, फरजाना अंजुम, बसूूधरा राय एवं कौसर तस्नीम को बधाई दी कि उन्होंने लैंगिक भूमिकाओं के विषय पर हमें विचार करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में विकास तभी संभव है जब पुरुष और महिला दोनों एक दूसरे के साथ चलें। उनके बीच कभी प्रभुत्व एवं सर्वोच्चता की भावना की कोई जगह न हो।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा कुछ मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विशेषकर प्रियांशु का नृत्य  सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया नाटक तथा गीत प्रस्तुति ने सभा को आनंदित किया। स्मृति एवं अदिति ने सभा का संचालन किया। अंत में डॉ कौसर तस्लीम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम "उद्घोष" का समापन

जमशेदपुर 13 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के एनसीसी यूनिट ने दो दिवसीय कार्यक्रम "उद्घोष" (प्रेरणा) के नाम से आयोजित किया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने महाविद्यालय के प्रांगण को सजाया और तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम कल सोमवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन क्वीन, भाषण प्रतियोगिता  कविता पाठ, ड्रिल आदि का आयोजन हुआ तथा दूसरे दिन नृत्य,  गायन, फ्लैग एरिया, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने एनसीसी कैडेट्स से सलामी ली। अपराहन 2:30 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में सभा आयोजित की गई जिसमें प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने हाथों सभी प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित भी किया और अपने शब्दों से उनका मनोबल बढ़ाया। एनसीसी ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद की मेहनत और लगन को भी सराहा। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज द्वारा आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के विजेता अपने महाविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंत में एनसीसी ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन करके सभा की समाप्ति की घोषणा की।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में करीम सिटी कॉलेज विजयी

जमशेदपुर 12 दिसंबर 2022
कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट जिसे जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित किया था 8 दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 12 दिसंबर तक चला। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर 9 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच करीम सिटी कॉलेज और एबीएम कॉलेज की टीमों के दरमियान खेला गया जिसमें करीम सिटी कॉलेज में एबीएम कॉलेज की टीम को 7 विकेट से पराजित कर खेल अपने नाम किया। साथ ही करीम सिटी कॉलेज टीम के ही खिलाड़ी मिस्टर नवीन को  मैन ऑफ द मैच का किताब दिया गया। डॉ फिरोज इब्राहिमी (स्पोर्ट्स इंचार्ज करीम सिटी कॉलेज) के निर्देशन में उनकी टीम ने सबसे पहले वर्कर्स कॉलेज को हराया, सेमीफाइनल में सराय किला को पराजित किया और आज फाइनल मैच में एबीएम कॉलेज को मात दी तथा बधाई का पात्र बनी। इस अवसर पर डॉ मनमोहन सिंह (स्पोर्ट्स इंचार्ज कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा) प्राचार्य मनमन सिंह तथा प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अलावा डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ बी एन त्रिपाठी के साथ सभी टीमों से संबंधित महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे और टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में "इग्नू" का इंडक्शन

जमशेदपुर 11 दिसंबर 2022


"इग्नू" इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर (32024) में उन विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित हुई जिन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर तथा विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जुलाई सत्र 2022 में नामांकन कराया है। यह आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में अपराहन 3:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें डेेढ सौ से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और इग्नू में यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। पाठ्यक्रमों, नामांकन, पंजीयन, परीक्षा तथा अन्य आवश्यक नियम-नियमावली की जानकारी दी। उन्होंने "इग्नू" की शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। आज पूरी दुनिया में विद्यार्थियों की एक बड़ी संख्या इस राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से लाभान्वित हो रहे हैं जिन में आप भी शामिल है और हम सभी आपके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और सहयोग के लिए वचनबद्ध हैं।

डॉ कौसर तस्नीम ने भी सभा को संबोधित किया और असाइनमेंट से संबंधित संतोषप्रद जानकारियां उपलब्ध कराईं। डॉ बसूधरा राय ने ऑनलाइन काउंसिल की जानकारी दी तथा प्रो ए के दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज की इस इंडक्शन मीटिंग की व्यवस्था में ऑफिस असिस्टेंट मिस्टर जमशेद तथा जावेद अहमद का विशेष योगदान रहा।

 

प्रेस विज्ञप्ति



 जमशेदपुर 10 दिसंबर 2022

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के "रोटरी क्लब" एवं "वूमेन सेल" ने सामूहिक रूप से आज दोपहर 2:00 बजे साक्षी गोल चक्कर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था- "तीसरी आवाज" । ट्रांसजेंडर के अधिकारों को उजागर करते हुए इस नाटक से यह संदेश समाज को दिया गया कि इस संसार में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी रूप में हो हमारे समाज का अंग है और उसे समाज में सम्मान के साथ और अपने सभी अधिकारों के साथ जीने का हक है।

कॉलेज की दोनों संस्थाओं के बैनर लगाकर और डंका बजा कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। काफी संख्या में लोगों ने नाटक को देखा और प्रभावित भी हुए। नाटक के मुख्य कलाकार आदित्य चौबे, हिमांशु कुमार, हर्ष भारद्वाज, दाशिश समझा, कृतिका सिंह, समीक्षा नायक, मुस्कान कुमारी तथा वाटिका शाह थे। इससे पहले यह नाटक कॉलेज के प्रांगण में किया गया जिसे प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अतिरिक्त कॉलेज के सभी शिक्षक और असंख्य छात्र छात्राओं ने देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। रोटरी क्लब के समन्वयक प्रो अहमद बद्र तथा महिला प्रकोष्ठ की निर्देशिका डॉ कौसर तस्नीम ने छात्र छात्राओं को अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया।

जमशेदपुर 8 दिसंबर 2022

करीम सिटी कॉलेज, भूगोल विभाग के सीनियर छात्र छात्राओं ने नए सत्र (2022-2026) के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 तथा सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अपने विभाग के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर उपस्थित हुए। महाविद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित किया और अपने नए विद्यार्थियों को भूगोल का चयन करने के लिए बधाई दी। साथ ही जीवन में भूगोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की भूगोल ही वह विषय है जो हमें अपने ब्रह्मांड से परिचित कराता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार महोदय ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी ओर से अपार प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि करीम सिटी कॉलेज की यह परंपरा हमें बहुत प्रभावित करती है कि यहां के सीनियर स्टूडेंट अपने जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत इतनी श्रद्धा से करते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे अंदर आपसी प्रेम, सद्भावना और सामाजिकता का विकास होता है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की तरफ से कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किए गए। मुख्य अतिथि के समक्ष झारखंड संस्कृति पर आधारित एक सामूहिक संथाली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त आकाश कुमार सिंह और प्रियंका ने नए विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। मंदराज

एवं सुभदीप ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा खुशबू और आयुष मित्रा ने गीत गाकर सभा को रोचक बनाया। मानव घोष एवं स्नेहल कुमारी ने सभा का संचालन किया और अंत में विभाग की प्राध्यापिका डॉ फरजाना अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

जिला चुनाव आयोग कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा करीम सिटी कॉलेज,  साकची  प्रांगण में एनएसएस इकाई के सहयोग से चुनावी साक्षरता क्लब का गठन  के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें  नए मतदाताओं को एकत्रित किया गया जिन्होंने मतदाता कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप चुनाव अधिकारी  श्री कानु राम नाग   उपस्थित थे।  साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति  के नोडल ऑफिसर शिवाजीत राय, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, जिला चुनाव आयोग कार्यालय के तकनीकी अधिकारी प्रशांत मिश्रा ,कोमल रानी एवं दीपक कुमार, करीम सिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. सैयद जाहिद परवेज , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ,  चुनावी साक्षरता क्लब के एंबेसडर  सैयद साजिद परवेज  उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत   मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्य  दीप प्रज्वलन  के साथ की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य  डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि श्री कानू राम नाग  ने सभी युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के विषय में जानकरी दी। इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से  सभी को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई  इसी एप के माध्यम से 510 व्यक्तियों ने नए मतदाता पत्र के लिए आवेदन किया जिनके पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी | उनके लिए ऑफलाइन फॉर्म की व्यवस्था की गई।अंत में सभी का धन्यवाद यापन करीम सिटी के नोडल ऑफिसर डॉ सैयद जाहिद परवेज ने किया  एवं मंच संचालन मानव घोष  ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक आयुष अग्रवाल,नम्रता श्रीवास्तव अमीशा कुमारी एवं स्नेहा मंडल  ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

 

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search