Super User

Monday, 21 November 2022 22:50

SPArC Induction 2022-26

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया विश्व दर्शन दिवस

जमशेदपुर 19 नवंबर 2022
विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एक संगोष्ठी के रूप में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अतिरिक्त कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा दीपांजन श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा अशरफ बिहारी, पूर्व विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग, करीम सिटी कॉलेज उपस्थित हुए। सर्वप्रथम डॉ अशरफ बिहारी ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला और विश्व दर्शन दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है तथा इसके लिए विषय निर्धारित किया जाता है। इस साल विश्व दर्शन दिवस का विषय "इतिहास एवं दर्शन" रखा गया है।
मुख्य अतिथि ने सभा से संबोधित करते हुए कहा के आज के जीवन में दर्शनशास्त्र का महत्व बढ़ गया है। इसलिए कि आदमी धीरे-धीरे मनुष्य से मशीन होता जा रहा है और उसके अंदर से नैतिकता समाप्त होती जा रही है। दर्शनशास्त्र हमें गहराई से विचार करने को आमंत्रित करता है जिससे हमारे जीवन में सुविचार का पदार्पण होता है और हमारे जीवन के मूल्यों में उत्थान होता है। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की दर्शनशास्त्र हमें एहसास दिलाता है कि हम संसार के सभी जीवो में उत्तम जीव और बुद्धिजीवी हैं। हमें चाहिए कि हम अपने आप को दर्शनशास्त्र से जोड़ें ताकि हमारे अंदर मानवता पैदा हो। डॉक्टर मुजाहिद उल हक ने सभा का संचालन किया तथा डॉ अब्दुल लतीफ मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया

 

 

19.11.22
मीडिया रिपोर्ट
आज करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस के शिक्षा संकाय के द्वारा शिक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें बी.एड के सेमेस्टर -2 ,सेमेस्टर -4, और डी.एल.एड के सेमेस्टर-2, सेमेस्टर-4 के छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.इ.ओ   (पूर्वी सिंहभूम) डॉ निर्मला बरेलिया और करीम सिटी कॉलेज के प्रधानअध्यापक डॉ मोहम्मद रियाज़ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ सुचेता भुईया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए नाटक का मंचन किया गया। निर्वाचन साक्षरता कल्ब के तहत तनाव रहित शिक्षा कैसे ग्रहण किया जा सकता है इस विषय पर मुख्य अतिथि ने प्रकाश डाला गया, उन्होंने मतदान के अधिकार के विषय में अपने विचार छात्रों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड की छात्रा नाज़मीन और नाहिद के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ परवीन उस्मानी के द्वारा किया गया।

 

Thursday, 17 November 2022 14:04

Revised Notice of Induction Meeting PG Sem-1

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में गाइडेंस एंड काउंसलिंग का कोर्स

जमशेदपुर, 13 नवंबर 2022

करीम सिटी कॉलेज के द्वारा एक वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग सत्र 2022-2023 के लिए प्रारंभ कर रहा है। इस कोर्स में वे सभी छात्र छात्राएं नामांकन करा सकते हैं जिन्होंने स्नातक में 50% से अधिक अंक प्राप्त किया है। करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ जकी अख्तर ने बताया कि यह कोर्स बहुत ही उपयोगी है। आज के युग में बढ़ते हुए तनाव तथा करियर के दबाव से छात्रों के व्यक्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस प्रकार की समस्याओं का निदान इस कोर्स के द्वारा किया जा सकता है। यह कोर्स पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी अलग-अलग स्कूलों तथा कॉलेजों में काउंसिल की भूमिका निभा सकते हैं। यह कोर्स न केवल शिक्षक बल्कि हर प्रकार के प्रशिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, मानव संसाधन के अधिकारी, अस्पताल के कर्मचारी तथा एनजीओस वालों के लिए भी उपयोगी है। इस कोर्स में नामांकन कराने के लिए प्रोस्पेक्टस तथा एडमिशन फॉर्म कॉलेज के वेबसाइट www.karimcitycollege.ac.in से 14 नवंबर 2022 से डाउनलोड कर सकते हैं।

ADMISSION OPEN

Post Graduate Diploma in Guidance and Counselling (PGDGC) 2022-23

 

Karim City College announces a one year Diploma Course for training of professionals in guidance and counselling combining hybrid mode (online & face to face). The course aims at enhancing the skills and competencies of teachers to promote holistic development of pupils and handle their academic, socio-emotional and ethical problems. The course is open to teachers, educators, school administrators and untrained guidance personnel (any graduate) from India.

Admission to eligible candidates will be offered at Karim City College Jamshedpur, Jharkhand. No. of seats at center are limited. For Online Application Form and other details about the course, please visit our webpage www.karimcitycollege.ac.in

 

Note : Post Graduate students will be given preference.

Course Fee : 10,000/- per semester

Course Duration : One Year (Two Semesters)

 

IMPORTANT DATES :

  1. Date of Notification for admission and download of Application Form -- 14/11/2022
  2. Last date for receiving duly filled application form in office / Regt. Post / mail -- 28/11/2022 by 5:00 p.m. (email ID : - This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. )
  3. Date of Interview & Document verification -- 05/12/2022
  4. List of Selected Candidates – 08/12/2022
  5. Date of Admission – 13/12/2022
  6. Commencement of the Course -- 15/12/2022
     
Monday, 07 November 2022 19:35

Induction meeting of PG 2022-24

 

जमशेदपुर 5 नवंबर 2022


करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में नई शिक्षा नीति के तहत प्राम्भ होने वाले चार वर्षीय स्नातक (2022-2026) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। सभा दो सत्रों में आयोजित हुई। पहला सत्र 12:30 बजे विज्ञान तथा कला के छात्र छात्राओं के लिए और 3:30 बजे वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ। इस सभा में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। सभा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिस का संचालन डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया। डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ, डॉ कौसर तसनीम, डॉ एस बद्रे अहमद, डॉ फखरुद्दीन अहमद, डॉ आले अली, डॉ फिरोज इब्राहिमी, डॉ अनवर शहाब, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ आफताब आलम खान, तथा डॉ मोअज्जम नजरी ने सभा को संबोधित किया जिन्होंने महाविद्यालय की उपलब्ध सुविधाओं, अनुशासन, पाठ्यक्रम, पंजीयन, परीक्षा, वर्गसंचालन तथा वेबसाइट्स संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराईं। पठन-पाठन के अलावा व्यक्तित्व विकास से संबंधित जितने प्लेटफार्मस महाविद्यालय में है जैसे विमेन सेल, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था 'स्पार्क'  रोटरी क्लब, एनएसएस, एनसीसी, क्रीडा, प्लेसमेंट सेल  छात्रवृत्ति  पुस्तकालय, वर्चुअल लाइब्रेरी  रीडिंग रूम, मास्टर शाॅॅफ्ट का प्रयोग तथा अन्य अप्लिकेशनस इत्यादि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उनके परीचय पत्र बांटे गए।
अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के तमाम शिक्षकों से परिचित कराया और आवश्यक निर्देश सामने रखते हुए यह घोषणा की कि उनके क्लासेज सोमवार से प्रारंभ होगें। आज की सभा में छात्र-छात्राओं में एक विशेष उल्लास देखा गया।

 

 

Saturday, 05 November 2022 18:20

Aaghaz 2022- 2026

Orientation Programmee for newly admitted FYUGP Sem 1 students

 

Tuesday, 01 November 2022 21:35

INDUCTION MEETING

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search