जमशेदपुर 1 नवंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज में स्नातक सत्र (2022-2026) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 5 नवंबर 2022 को इंडक्शन मीटिंग आयोजित की जाएगी। यह समारोह महाविद्यालय के सभागार में कला तथा विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए 12:30 बजे तथा कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए 3:30 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। इस संदर्भ में बात करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बताया कि इस बार की इंडक्शन मीटिंग का महत्व कुछ विशेष है क्योंकि इस साल नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। यह पाठ्यक्रम पिछले पाठ्यक्रमों से बिल्कुल अलग है। अतः उसे समझने समझाने की विशेष आवश्यकता है।
समारोह में विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचित कराया जाएगा, महाविद्यालय के नियम नियमावली तथा उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा कक्षा संचालन की समय सारणी (रूटीन) से अवगत कराया जाएगा और परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉ यहिया इब्राहीम ने बताया कि समारोह की तैयारी विशेष रूप से की जा रही है।
प्रेस विज्ञप्ति
करीम सिटी कॉलेज के पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को दिया गया फेयरवेल
जमशेदपुर 20 अक्टूबर 2022
करीम सिटी कॉलेज के सभागार में फेयरवेल का आयोजन हुआ जिसमे पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष (2020-22) के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. मो. रेयाज़ की उपस्थिति में हुआ। इस विदाई समारोह को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। सभी छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया और अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रैंप वॉक, दमशरैश तथा क्विज़ का आयोजन किया गया था, जिसके निर्णायक डॉ बसुधरा रॉय और प्रो यामीन बानो रही। इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के द्वारा ही मिस. फेयरवेल और मि. फेयरवेल का चयन किया गया। वर्ष 2020-22 के मैथमेटिक्स पीजी के मिस. फेयरवेल और मि. फेयरवेल की उपाधि दीपा महतो और मगनेश राजवंश को मिला।सभी सीनियर्स छात्रों को मोमेंटो देकर उनको विदा किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कई सारे प्रेरणादायक विचार अपने भाषण के माध्यम से बोले गए जिससे छात्रों को उमंग से भर दिया। साथ ही मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. मो.मोइज अशरफ़ ने अपने शब्दो द्वारा छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मौके पर डॉ. एस. एम. याहिया इब्राहिम, डॉ. पी. सी.बनर्जी, डॉ शाहिद हाशमी, डॉ. बी. पी. सिंह, प्रो गौहर अजीज, साकेत कुमार के अलावा कई शिक्षक मौजुद रहे।क्रीम ओसिटी कॉलेज, साकची के पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को मिला फेयरवेल
कल बुधवार को करीम सिटी कॉलेज के सभागार में फेयरवेल का आयोजन हुआ
जिसमे पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष (2020-22) के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. मो. रेयाज़ की उपस्थिति में हुआ। इस विदाई समारोह को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। सभी छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया और अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रैंप वॉक, दमशरैश तथा क्विज़ का आयोजन किया गया था, जिसके निर्णायक डॉ बसुधरा रॉय और प्रो यामीन बानो रही। इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के द्वारा ही मिस. फेयरवेल और मि. फेयरवेल का चयन किया गया। वर्ष 2020-22 के मैथमेटिक्स पीजी के मिस. फेयरवेल और मि. फेयरवेल की उपाधि दीपा महतो और मगनेश राजवंश को मिला।सभी सीनियर्स छात्रों को मोमेंटो देकर उनको विदा किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कई सारे प्रेरणादायक विचार अपने भाषण के माध्यम से बोले गए जिससे छात्रों को उमंग से भर दिया। साथ ही मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. मो.मोइज अशरफ़ ने अपने शब्दो द्वारा छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मौके पर डॉ. एस. एम. याहिया इब्राहिम, डॉ. पी. सी.बनर्जी, डॉ शाहिद हाशमी, डॉ. बी. पी. सिंह, प्रो गौहर अजीज, साकेत कुमार के अलावा कई शिक्षक मौजुद रहे।
जमशेदपुर 18 अक्टूबर 2022
एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन, जमशेदपुर ने करीम सिटी कॉलेज के प्रांगण में विगत संध्या "सर सैयद दिवस" बड़ी धूमधाम से मनाई जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत उच्च अधिकारी, विद्वान, लेखक, कवि तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वातानुकूलित सभागार में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अरका जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सैयद सफदर रजी थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परवेज आलम सम्मिलित हुए। सभा में सर सैयद अहमद खान तथा उनके विचारों और कारनामों को याद किया गया। करीम सिटी कॉलेज अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने नौशी गिलानी का यह शेर:
उस शहर में कितने चेहरे थे कुछ याद नहीं सब भूल गए
एक शख्स किताबों जैसा था वह शख्स जबानी याद रहा
पढ़कर सभा को प्रारंभ किया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। एसोसिएशन के सचिव डॉ आले अली ने अतिथियो तथा उपस्थित लोगों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सर सैयद अहमद खान के इस कथन से अपनी बात प्रारंभ की कि "इल्म वही मुकम्मल होता है जहां दीन और दुनिया दोनों हो"। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सर सैयद अहमद खान के प्रति सच्ची श्रद्धा तब होगी जब हम समाज में और अपनी शैक्षणिक संस्थानों में वास्तविक शिक्षा प्राप्त करने की परंपरा स्थापित करेंगे। उनके बाद विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ परवेज आलम ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ी पुरजोर बातें की। उन्होंने कहा कि सर सैयद उस महान व्यक्तित्व का नाम है जिसने अपनी कौम को उसका इतिहास याद दिलाया और उन्हें सोते से जगाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि एएमयू आबाद है तो हमारे अंदर शिक्षा भी आबाद है और हमारी सभ्यता भी आबाद है। अंतिम वक्ता के रूप में प्रो सैयद शमीम अहमद मदनी ने सभा को संबोधित किया और यह कहा कि हमारे लिए केवल इतना ही काफी नहीं है कि हम उन्हें याद कर ले॔ बल्कि हमारे लिए आवश्यक है कि हम उनकी तहरीक को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर उनकी उर्दू में लिखी हुई भूगोल की पुस्तक "अल-अर्थ" का विमोचन भी हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने शुभ हाथों से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष रुप से डॉ मोहम्मद जकरिया, शिब्ली फातमी, रजी नौशाद, बिलाल अहमद खान, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो खान के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। श्रीमती सबीहा सलीम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा समाप्ति के बाद सभी लोग रात्रि भोज में शामिल हुए।
CALL FOR PAPERS
NATIONAL SEMINAR
on
SUFI LITERATURE & INDIA'S CULTURAL PLURALISM
30th November & 1st December 2022
(In Blended Mode)
Organised by:
The PG Department of English
Karim City College, Jamshedpur
In Collaboration with:
KHUSRO FOUNDATION, New Delhi
IMPORTANT LAST DATES:
Registration: 30th October
Submission of Abstract: 5th November
Submission of Paper: 20th November
Registration Link: https://forms.gle/feF5xXzc3nTKtCKR6
Read the brochure here: https://bit.ly/KCCenglishSeminar
Download the brochure: https://bit.ly/KCCenglishSeminar2022
Department of English
&
Society for Promotion of Art & Culture (SPArC)
observes
INTERNATIONAL TRANSLATION DAY
on 30th September
at 12 noon
in the college auditorium
Prof. M. Rizwan Khan
Department of English
AMU Aligarh
will connect online to speak on
'Culture and Politics of Translation'
whereas our college Governing Body member
Prof. S K Sinha
will be present on the venue to speak on
'Cultural Hindrances to Translation'.