Super User

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम "उद्घोष" का समापन

जमशेदपुर 13 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के एनसीसी यूनिट ने दो दिवसीय कार्यक्रम "उद्घोष" (प्रेरणा) के नाम से आयोजित किया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने महाविद्यालय के प्रांगण को सजाया और तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम कल सोमवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन क्वीन, भाषण प्रतियोगिता  कविता पाठ, ड्रिल आदि का आयोजन हुआ तथा दूसरे दिन नृत्य,  गायन, फ्लैग एरिया, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने एनसीसी कैडेट्स से सलामी ली। अपराहन 2:30 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में सभा आयोजित की गई जिसमें प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने हाथों सभी प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित भी किया और अपने शब्दों से उनका मनोबल बढ़ाया। एनसीसी ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद की मेहनत और लगन को भी सराहा। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज द्वारा आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के विजेता अपने महाविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंत में एनसीसी ऑफिसर डॉ फखरुद्दीन अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन करके सभा की समाप्ति की घोषणा की।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में करीम सिटी कॉलेज विजयी

जमशेदपुर 12 दिसंबर 2022
कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट जिसे जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित किया था 8 दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 12 दिसंबर तक चला। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर 9 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच करीम सिटी कॉलेज और एबीएम कॉलेज की टीमों के दरमियान खेला गया जिसमें करीम सिटी कॉलेज में एबीएम कॉलेज की टीम को 7 विकेट से पराजित कर खेल अपने नाम किया। साथ ही करीम सिटी कॉलेज टीम के ही खिलाड़ी मिस्टर नवीन को  मैन ऑफ द मैच का किताब दिया गया। डॉ फिरोज इब्राहिमी (स्पोर्ट्स इंचार्ज करीम सिटी कॉलेज) के निर्देशन में उनकी टीम ने सबसे पहले वर्कर्स कॉलेज को हराया, सेमीफाइनल में सराय किला को पराजित किया और आज फाइनल मैच में एबीएम कॉलेज को मात दी तथा बधाई का पात्र बनी। इस अवसर पर डॉ मनमोहन सिंह (स्पोर्ट्स इंचार्ज कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा) प्राचार्य मनमन सिंह तथा प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अलावा डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ बी एन त्रिपाठी के साथ सभी टीमों से संबंधित महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे और टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

 

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में "इग्नू" का इंडक्शन

जमशेदपुर 11 दिसंबर 2022


"इग्नू" इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर (32024) में उन विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित हुई जिन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर तथा विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जुलाई सत्र 2022 में नामांकन कराया है। यह आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में अपराहन 3:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें डेेढ सौ से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और इग्नू में यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। पाठ्यक्रमों, नामांकन, पंजीयन, परीक्षा तथा अन्य आवश्यक नियम-नियमावली की जानकारी दी। उन्होंने "इग्नू" की शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है। आज पूरी दुनिया में विद्यार्थियों की एक बड़ी संख्या इस राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से लाभान्वित हो रहे हैं जिन में आप भी शामिल है और हम सभी आपके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और सहयोग के लिए वचनबद्ध हैं।

डॉ कौसर तस्नीम ने भी सभा को संबोधित किया और असाइनमेंट से संबंधित संतोषप्रद जानकारियां उपलब्ध कराईं। डॉ बसूधरा राय ने ऑनलाइन काउंसिल की जानकारी दी तथा प्रो ए के दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज की इस इंडक्शन मीटिंग की व्यवस्था में ऑफिस असिस्टेंट मिस्टर जमशेद तथा जावेद अहमद का विशेष योगदान रहा।

 

प्रेस विज्ञप्ति



 जमशेदपुर 10 दिसंबर 2022

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के "रोटरी क्लब" एवं "वूमेन सेल" ने सामूहिक रूप से आज दोपहर 2:00 बजे साक्षी गोल चक्कर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था- "तीसरी आवाज" । ट्रांसजेंडर के अधिकारों को उजागर करते हुए इस नाटक से यह संदेश समाज को दिया गया कि इस संसार में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी रूप में हो हमारे समाज का अंग है और उसे समाज में सम्मान के साथ और अपने सभी अधिकारों के साथ जीने का हक है।

कॉलेज की दोनों संस्थाओं के बैनर लगाकर और डंका बजा कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। काफी संख्या में लोगों ने नाटक को देखा और प्रभावित भी हुए। नाटक के मुख्य कलाकार आदित्य चौबे, हिमांशु कुमार, हर्ष भारद्वाज, दाशिश समझा, कृतिका सिंह, समीक्षा नायक, मुस्कान कुमारी तथा वाटिका शाह थे। इससे पहले यह नाटक कॉलेज के प्रांगण में किया गया जिसे प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अतिरिक्त कॉलेज के सभी शिक्षक और असंख्य छात्र छात्राओं ने देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। रोटरी क्लब के समन्वयक प्रो अहमद बद्र तथा महिला प्रकोष्ठ की निर्देशिका डॉ कौसर तस्नीम ने छात्र छात्राओं को अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया।

जमशेदपुर 8 दिसंबर 2022

करीम सिटी कॉलेज, भूगोल विभाग के सीनियर छात्र छात्राओं ने नए सत्र (2022-2026) के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 तथा सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अपने विभाग के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो जयंत शेखर उपस्थित हुए। महाविद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित किया और अपने नए विद्यार्थियों को भूगोल का चयन करने के लिए बधाई दी। साथ ही जीवन में भूगोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की भूगोल ही वह विषय है जो हमें अपने ब्रह्मांड से परिचित कराता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार महोदय ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी ओर से अपार प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि करीम सिटी कॉलेज की यह परंपरा हमें बहुत प्रभावित करती है कि यहां के सीनियर स्टूडेंट अपने जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत इतनी श्रद्धा से करते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे अंदर आपसी प्रेम, सद्भावना और सामाजिकता का विकास होता है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की तरफ से कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किए गए। मुख्य अतिथि के समक्ष झारखंड संस्कृति पर आधारित एक सामूहिक संथाली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त आकाश कुमार सिंह और प्रियंका ने नए विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। मंदराज

एवं सुभदीप ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा खुशबू और आयुष मित्रा ने गीत गाकर सभा को रोचक बनाया। मानव घोष एवं स्नेहल कुमारी ने सभा का संचालन किया और अंत में विभाग की प्राध्यापिका डॉ फरजाना अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

Saturday, 10 December 2022 18:55

We the Poet

 

Saturday, 10 December 2022 18:53

Trinket of Life

Karim City College, Jamshedpur

P.G Department of English

invites you to

Trinket of Life:  to commemorate the 192nd birth anniversary of Emily Dickinson on 10th December 2022 from 1 pm onwards in E- Classroom 2.

 

 

 

 

जिला चुनाव आयोग कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा करीम सिटी कॉलेज,  साकची  प्रांगण में एनएसएस इकाई के सहयोग से चुनावी साक्षरता क्लब का गठन  के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें  नए मतदाताओं को एकत्रित किया गया जिन्होंने मतदाता कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप चुनाव अधिकारी  श्री कानु राम नाग   उपस्थित थे।  साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति  के नोडल ऑफिसर शिवाजीत राय, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, जिला चुनाव आयोग कार्यालय के तकनीकी अधिकारी प्रशांत मिश्रा ,कोमल रानी एवं दीपक कुमार, करीम सिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. सैयद जाहिद परवेज , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ,  चुनावी साक्षरता क्लब के एंबेसडर  सैयद साजिद परवेज  उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत   मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्य  दीप प्रज्वलन  के साथ की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य  डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि श्री कानू राम नाग  ने सभी युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के विषय में जानकरी दी। इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से  सभी को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई  इसी एप के माध्यम से 510 व्यक्तियों ने नए मतदाता पत्र के लिए आवेदन किया जिनके पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी | उनके लिए ऑफलाइन फॉर्म की व्यवस्था की गई।अंत में सभी का धन्यवाद यापन करीम सिटी के नोडल ऑफिसर डॉ सैयद जाहिद परवेज ने किया  एवं मंच संचालन मानव घोष  ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक आयुष अग्रवाल,नम्रता श्रीवास्तव अमीशा कुमारी एवं स्नेहा मंडल  ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

 

Tuesday, 06 December 2022 22:41

Admission Open in PGDGC

 

Page 6 of 331

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search