Super User

Tuesday, 02 May 2023 09:45

Art Beat : 8th Annual Art Exhibition

 

Date: 29.04.2023

 

Karim City College strongly believes that apart from academic education, capacity building and skill development is also required for students when they step out into professional world. To equip the young adults of our college  with life and soft skill Faculty of Commerce associated with Naandi Foundation of Mahindra & Mahindra Co and successfully conducted online skill development training course for 154 students of UG and PG.  60 days online youth employability programme (YEP) under CSR initiative of Tata Consultancy Services was conducted for 51 students of Faculty of Commerce. 8 students are selected in Tata Consultancy Services Limited ( TCSL) as trainee after successful completion of YEP-TCS. Prinicipal Dr. Mohamad Reyaz congratulated the selected students and  Dr. B.N. Tripthy distributed the certificates to 205 students who sucessfully completed the course. Dr. M.M.Nazri, HOD Commerce, Dr. G. Vijaylakshmi and other faculty members were also present during the certificate distribution. The college wishes all the students a bright future ahead.

 

 

करीम सिटी कॉलेज का दृढ़ विश्वास है कि जब छात्र पेशेवर दुनिया में कदम रखते हैं तो अकादमिक शिक्षा के अलावा क्षमता निर्माण और कौशल विकास की भी आवश्यकता होती है।  हमारे कॉलेज के युवा वयस्कों के skill development के लिए फैकल्टी ऑफ कॉमर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के नंदी फाउंडेशन से जुड़े और यूजी और पीजी के 154 छात्रों के लिए ऑनलाइन कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। वाणिज्य संकाय के 51 छात्रों के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की सीएसआर पहल के तहत 60 दिनों का ऑनलाइन युवा रोजगार कार्यक्रम (वाईईपी) आयोजित किया गया था। YEP-TCS के सफल समापन के बाद 8 छात्रों को Tata Consultancy Services Limited (TCSL) में प्रशिक्षु के रूप में चुना गया है। प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने चयनित छात्रों को बधाई दी और डॉ. बी.एन. त्रिपाठी   ने पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 205 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रमाणपत्र वितरण के दौरान डॉ. एम.एम.नाज़री, एचओडी वाणिज्य, डॉ. जी. विजयलक्ष्मी और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

 

Sunday, 26 March 2023 15:54

Recollecting Magical Woven Words

25 March, 2023: SPArC Karim City College, Jamshedpur organized Versets "Recollecting Magical Woven Words" while observing World Poetry Day. The students presented wonderful drama where students enacted poets and there famous poetries. There were more than 50 students attending the event. Convenor of SPArC Dr.S.M Yahiya Ibrahim and teachers from different departments were present at the moment. The event was hosted by Subha Shankar. The vote of thanks was given by Priyanka Das.

 

25 मार्च, 2023: SPArC करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर ने विश्व कविता दिवस के उपलक्ष में " वर्सेट्स" का आयोजन किया। छात्रों ने अद्भुत नाटक प्रस्तुत किया जहां छात्रों ने कवियों और प्रसिद्ध कविताओं का मंचन किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर SPArC के संयोजक डॉ. एस एम याहिया इब्राहिम सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभा शंकर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका दास ने किया।

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में बैतबाजी आयोजित हुई।

जमशेदपुर 21 मार्च 2023
करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क ) द्वारा 21 मार्च 2023 को विश्व कविता दिवस के अवसर पर बैतबाज़ी का आयोजन किया | बैतबाजी मुख्य रूप से मौखिक खेल है और उर्दू गजल के शेरों की एक रोचक प्रतियोगिता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में शहर के प्रतिष्ठित शायर अनवर अदीब एवं उर्दू साहित्य के जानकार व कबीर मेमोरियल कॉलेज स्कूल के प्

प्रधानाध्यापक रिजवान औरंगाबादी उपस्थित रहे | साथ ही स्पार्क के संयोजक डॉ एसएम याहिया इब्राहिम ,गणित विभाग के प्रमुख मोहम्मद मोइज़ अशरफ,  
हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ संध्या सिन्हा, इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ. तस्नीम कौसर ,उर्दू विभाग के पूर्व शिक्षक डॉ अहमद बद्र आदि उपस्थित रहे | बैत बाज़ी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया ।एवं इसे 3 राउंड में विभाजित किया गया |।प्रत्येक टीम से  दो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए | इसके बाद  बैतबाज़ी प्रतियोगिता में शेर-ओ-शायरी का सिलसिला प्रारंभ हुआ | प्रथम राउंड में 6 में अधिकतम अंक पाने वाली 5 टीमें  दूसरे राउंड में पहुंचीं एवं दूसरे राउंड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 3 टीमें अंतिम राउंड के लिए चुनी गयीं | तीनों राउंड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इकबाल ने प्रथम स्थान एवं टीम फिराक ने द्वितीय स्थान हासिल किया | बैतबाजी में विजेता टीम इकबाल के प्रतिभागी असिया अंसारिया एवं इंजमाम अजीज को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम फिजाक के प्रतिभागी हारून सदफ एवं नफिया को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी के रूप में इंजमाम अजीज को पुरस्कृत किया गया | बैतबाज़ी का संचालन उर्दू विभाग के शिक्षक  गौहर अजीज ने किया एवं अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन स्पार्क के संयोजक डॉ.एस एम याहिया इब्राहीम ने किया एवं आने वाले दिनों में कला, साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करने का वादा भी किया। इस प्रकार स्पार्क द्वारा आयोजित बैतबाज़ी का सफल रूप से समापन हुआ |

https://fb.watch/jpLxlLFP8j/

 

https://lagatar.in/jamshedpur-batbaazi-organized-on-world-poetry-day-at-karim-city-college-inzamam-aziz-awarded-for-best-performance/

 

On 21st March 2023, Society for Promotion of Art and Culture,SPArC of Karim city college organized  "Bait Baazi" an Urdu Poetry Competition in the campus auditorium.The event was aimed at encouraging students to explore their creativity and showcase their talent in Urdu poetry.

The competition was open to all students of the college. There were 3 rounds for the 6 teams consisting 2 participants each who presented their original compositions.
Host for the event was  Md.Gauhar Aziz.

The judges for the competition were Mr.Rizwan Aurangabadi and Mr Anwar Adeeb who are  renowned poets themselves. They evaluated the participants based on the content , their delivery, and their overall presentation.

The audience was mesmerized by the depth and beauty of the poetry presented by the students. The first prize was awarded to Team Iqbal (Asia Ansaria and Inzamam Aziz) the second prize was awarded to _Team Firaq (Haroon Sadaf and Nafiya ) The best performer was awarded to Inzamam Aziz

Principal of the college MD Riyaz along with the convenor of  SPArC Dr. S.M Yahiya Ibrahim congratulated the winners and encouraged all the participants to keep up the good work. They also thanked the judges for their valuable time and effort in evaluating the participants.

The event was a huge success, and the college plans to organize more such competitions in the future. It provided a platform for students to express themselves and appreciate the beauty of Urdu poetry.

 

प्रेस विज्ञप्ति

करीम सिटी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

जमशेदपुर 18 मार्च 2023
करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी का आज पहला दिन था। रेडियो प्रसारण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है जिस का विषय है : "रेडियो की दुनिया पर पुर्नदृष्टि"। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री स्नेहाशीष सूर (सीनियर ब्रॉडकास्ट जनरलिस्ट एवं प्रेसिडेंट, प्रेस क्लब, वेस्ट बंगाल) उपस्थित हुए तथा श्री चिन्मय महतो (अध्यक्ष गाइड इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स क्लब) अतिथि वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। श्री स्नेहाशीष सुर का विषय था-"भारत में रेडियो प्रसारण के प्रारंभिक दिन"। उन्होंने अपने विषय पर बात करते हुए भारत में रेडियो की प्रारंभिक स्थिति और सामाजिक स्तर पर उसके प्रति बनते हुए लोगों के रुजहान को प्रस्तुत किया। श्री चिनमय महतो के वक्तव्य का विषय था- "ये मेरा दीवानापन है"। उन्होंने मनुष्य के जीवन में रेडियो के महत्व और उसके लिए दीवानगी की हद तक बढती हुई लोकप्रियता को बड़े रोचक अंदाज में पेश किया। इस अवसर पर श्री शाहिद अनवर (इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कमेंटेटर एवं वेटरन रेडियो ब्रॉडकास्ट, भारत) ने पावर प्रेजेंटेशन के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जिसका विषय था- "रेडियो: आवाज का सफर"। सभा में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रस्तुति को सबसे ज्यादा पसंद किया। उन्होंने रेडियो के द्वारा आवाज के सफर को पेश करते हुए बताया कि आज से ठीक 100 साल पहले 1923 ई के जून में पहली बार मुंबई में रेडियो क्लब ने इसकी शुरुआत की। उसके 5 महीने बाद कोलकाता से रेडियो का प्रसारण शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने पहली बार स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 11 नवंबर 1947 को रेडियो के माध्यम से अपनी बात रखी थी। उन्होंने यह भी बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने रेडियो के माध्यम से ही जर्मनी से "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा दिया।
आज का कार्यक्रम सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके प्रारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया। डॉ नेहा तिवारी (प्रोफेसर इंचार्ज मास कम्युनिकेशन विभाग करीम सिटी कॉलेज) ने कन्वेनर के रूप में अपनी बात रखी तथा संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संतुष्टि के प्रथम पाली के अंत में डॉ रश्मि कुमारी (मास कम्युनिकेशन विभाग करीम सिटी कॉलेज) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसके पश्चात विशेष सत्र की शुरुआत हुई जिसमें सर्वप्रथम विविध भारती राष्ट्रीय प्रसारण की सहायक निर्देशिका कार्यक्रम श्री रेणु चतुर्वेदी ने मुंबई से जुड़कर संकटकाल में विविध भारती के कार्यक्रमों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे कोविड-19 विविध भारती लोगों के लिए मनोरंजन और ज्ञान दोनों का माध्यम बना इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रॉडकास्टर श्री अनुपम पाठक लखनऊ से जुड़े। उन्होंने आकाशवाणी के माध्यम से भाषा के संस्कार और शुद्ध उपयोग पर जोर डाला रेडियो की भाषा परिष्कृत होने की वजह से भाषा सीखने का एक अच्छा माध्यम बन सकती है । इस विषय को अनुपम पाठक ने उदाहरण देकर समझाया। इसके बाद अर्जेंटीना से जुड़े प्रोफेसर व कम्युनिकेटर डॉ सरजिओ रिकार्डो ने अर्जेंटीना में अभी भी रेडियो प्रसारण में एएम की भूमिका और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मोरक्को मोरक्को के एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ मार्टिन गैंगसिंगर फ्रॉम से इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में जुड़े क्योंकि वहां एक वर्कशॉप में गए हैं । डॉ मार्टिन ने रेडियो में लोकप्रिय संगीत के अलावा क्लासिकल संगीत को शामिल करने की जरूरत पर बल दिया। चारों विषय विशेषज्ञों की सभी ने सराहना की।


भोजनावकाश के बाद कम से कम 13 शोध पत्र पढ़े गए जिनमें आर्का जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय,महिला विश्वविद्यालय, सेंट जेवियर कॉलेज, कोल्हान व रांची तथा अन्य स्थानों से आए हुए विद्वानों ने अपने शोध पत्र पढ़े। इनके अलावा कई शोधार्थियों ने विदेशों से जुड़कर अपने शोध ऑनलाइन पेश किए। यस संगोष्ठी बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर डॉ शालिनी प्रसाद, डॉ श्याम कुमार, सुमित कुमार, डॉ नील कुलसुम कुल्लू, डॉ डॉ सुशीला हांसदा, डॉ मुकुल भृंगराज, डॉ शाहबाज अंसारी, साकेत कुमार संजय प्रसाद डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ बी एन त्रिपाठी, डॉ अनवर शहाब,डॉ कौसर तस्लीम डॉ वसुंधरा राय डॉ फखरुद्दीन डॉ नज़री के अलावा महाविद्यालय के कई शिक्षक और बाहर से आए हुए लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आयोजित करने में सैयद साजिद परवेज, सैयद शाहजेब परवेज तासीर शाही, बापी मुर्मू, तन्मय सोलंकी तथा जावेद का विशेष योगदान रहा।

 

https://www.thenewsframe.com/2023/03/blog-post_56.html

 

Thursday, 09 March 2023 18:29

International Womens Day

Thursday, 09 March 2023 18:28

Achievement event wise


Discuss Throw  Men--11nd
High Jump Men ----11nd
Javelin Throw Men ---1st
Long jump Women ----3 rd
1500 women ----3 rd

 

 

Friday, 24 February 2023 21:13

WRITERS BEYOND DISTANCE

WRITERS BEYOND DISTANCE
New version tomorrow at 7.30 pm:

Noted Fiction Writer

ASFIYA RAHMAN
is our guest.

The teachers and students of

The Post Graduate Department of English
Karim City College, Jamshedpur
request the pleasure of your company through Google Mee t:
https://meet.google.com/diu-aego-omu

Tuesday, 07 February 2023 22:02

Faculty Awareness Programme

Page 3 of 331

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search